
हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच की कार्यवाही में शामिल होने के बाद हाथरस पीड़िता का परिवार सोमवार देर रात वापस गांव पहुंच गया। परिवार को पुलिस सुरक्षा के बीच हाथरस लाया गया है। कोर्ट में परिवार ने एक बार फिर कहा कि जब तक बिटिया को न्याय नहीं मिल जाता, वे अस्थियां विसर्जन नहीं करेंगे। वहीं परिवार ने केस को यूपी से बाहर शिफ्ट करने की मांग भी की।

बता दें कि लखनऊ में पुलिस-प्रशासन के साथ पीड़ित परिवार के 5 सदस्यो की पेशी हुई थी। इसके लिए परिवार सोमवार तड़के कड़ी सुरक्षा के बीच लखनऊ रवाना हुआ था। इस दौरान परिवार के साथ रहने वाली नोडल अधिकारी एसडीएम ने बताया कि परिवार की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया और सभी बेसिक प्रोटोकॉल का पालन हुआ।
वहीं पीड़िता की तरफ से कोर्ट में पेश हुईं वकील सीमा कुशवाहा ने सुनवाई के बाद बताया, ‘हमने कोर्ट से गुजारिश की है कि ट्रायल पूरा होने तक परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए।’ कोर्ट में सीमा कुशवाहा ने कहा कि मामले को सीबीआई को सौंपा जाए और इसका ट्रायल दिल्ली में हो। इस पर कोर्ट ने कहा कि मामला पहले से ही सीबीआई को दिया जा चुका है।
रात 11 बजे हाथरस लौटने के बाद परिवार ने कहा कि उन्होंने कोर्ट को बताया कि उनकी बेटी का शव बिना इजाजत के जलाया गया। यहां तक कि परिवार उसे आखिरी बार देख भी नहीं पाया। इसी मसले पर परिवार ने हाई कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया।
बता दें कि पीड़िता के जल्दबाजी में किए गए अंतिम संस्कार पर हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए परिवार और उच्च अधिकारियों को समन भेजा था। हाथरस डीएम प्रवीण कुमार लस्कर ने रात में अंतिम संस्कार की पूरी जिम्मेदारी ली। उन्होंने कोर्ट को बताया कि सरकार की तरफ से कोई दबाव नहीं था। लॉ ऐंड ऑर्डर की स्थिति को ध्यान में रखते हुए इसका फैसला स्थानीय प्रशासन ने लिया था। साथ ही शव भी सड़ गल चुका था।

- United Nations at 75 plagued by new crises and cash crunch
- Coronavirus: Clashes in Naples (Italy) over tightening restrictions
- US election 2020: How Trump has changed the world
- Sudan normalizes relations with Israel – the latest in a series of Arab League countries to do so
- Poland abortion ruling: Protests spread across the country
Leave a Reply